नई दिल्ली। अमेरिका के नार्थ टेक्सास की नाम की एक महिला ने हाल में अपने बैंक अकाउंट को चेक किया तो अपने अकाउंट में जमा राशि को देखकर स्तब्ध रह गई। महिला के अकाउंट में 37 मिलियन डॉलर (2,62,69,07,500 रुपये) की अतिरिक्त राशि पड़ी हुई थी। महिला ने इस संबंध में बैंक से चैट करने को सोचा लेकिन तबतक फॉर्च्यून ग्लोबल 500 उस दिन के लिए चैट का ऑप्शन बंद हो चुका था। इसके बाद हुद्यावशठ ने बैंक अकाउंट बैलेंस की फोटो अपने पति को भेजी और जानना चाहा कि यह राशि खाते में कैसे आ गई। उस महिला के पति को लगा कि यह किसी तरह का स्कैम है। 'DailyMail' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अचानक खाते में आई इतनी बड़ी आशन ने बैंक क लिस्ट: RIL ने IOC रकम को लेकर हैरान दंपति ने आखिरकार बैंक से सम्पर्क किया। बैंक ने उनके द्वारा दी गई जानकारी को चेक किया। उसके बाद बैंक ने कपल को बताया कि यह कोई Christmas miracle नहीं है, वरन क्लर्क की गलती की वजह से 37 मिलियन डॉलर का अमाउंट महिला के अकाउंट में आ गया है। हालांकि, कुहुद्यद्यशशठू बस एक बैंकसानकारी को चेक किया कि यह कोई Christmas miracle नहीं है, वरन दिन के लिए ही अरबपति रह सकी क्योंकि बैंक ने माफी मांगते हुए रुपये वापस ले लिए। रिपोर्ट के मुताबिक हुद्यद्यशशठू ने कहा, %% मुझे लगा कि किसी ने सच में हमें 37 मिलियन डॉलर गिफ्ट किया है। मैं अरबपति बन गई थी। मैंने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया है ताकि यह बात कह सकू। यह अब कहानी बनकर रह गई है। बैंक ने कहा कि अगर मिलि हुद्यद्यशश्रठ ने इस गलती को नहीं पकड़ा होता तो भी क्लर्क की ओर से की गई यह गलती पकड़ी गई होती और उसे दुरुस्त कर दिया जाता। गद्दड्डष्यञ्जद् डा ड्रड्डठ्य ने एक बयान जारी कर कहा कि एक क्लर्क ने रुपये जमा करते समय गलती से ऋडयद्यशशठू का अकाउंट नंबर डाल दिया था। उल्लेखनीय है कि अब इस गलती को सुधार लिया गया है।
अचानक अरबपति बन गई यह महिला, क्या है पूरा मामला